True love shayari : दिल को छू लेने वाली शायरी 2024

Love Shayari

True love shayari : दिल को छू लेने वाली शायरी में आपका स्वागत है। यहां आपको अपनों की खूबसूरत शायरियां मिलेंगी, जो आपके दिल तक पहुंच जाएंगी। प्रेम की गहराई और मासूमियत हर shayari में है। आइए, इस सफर में शामिल हों और साथ प्रेम कहानियों का अनुभव करें।

True love shayari

love shayari

जैसे दिन के बाद रात का आना जरूरी है,
वैसे ही मेरे लिए खुशी का मतलब है,
तुम्हारे साथ रहना।

प्यार कहो तो ढाई लफ्ज़,
सोचो तो गहरा सागर,
डूबो तो ज़िन्दगी,
करो तो आसान,
निभाओ तो मुश्किल,
बिखरे तो सारा जहाँ और सिमटे तो तुम। -True love shayari

दूरी मायने नहीं रखती जब,
दो दिल एक दूसरे के लिए वफादार हो।

तू अगर खफा हो तो कयामत सी लगती है,
तेरे सिवा मेरा दिल और कहा लगता है।

तुम्हें देख लूं तो सारा दिन फूलों सा लगता है;
न जाने क्यों तुम्हारी आवाज़ सुनते ही
दिल को सुकून मिल जाता है। -True love shayari

love shayari

बिन शब्दों के ही हो जाती है हर बात,
हसीन होती है,
आँखों आँखों वाली मुलाकात।

कौन कहता है कि दूरियां प्यार की यादें मिटा देती हैं,
हम रहते तो बहुत दूर हैं फिर भी,
जब आंखे बंद करते हैं,
तो तुम्हें सामने पाते हैं। – True love shayari

उसका गुस्सा और मेरा प्यार एक ही है क्योंकि
ना तो उसका गुस्सा कम होता है,
और ना ही मेरा प्यार।

उसका गुस्सा और मेरा प्यार एक ही है क्योंकि
ना तो उसका गुस्सा कम होता है,
और ना ही मेरा प्यार।
उसका गुस्सा और मेरा प्यार एक ही है क्योंकि
ना तो उसका गुस्सा कम होता है,
और ना ही मेरा प्यार।

काश ये सारी हरकतें एक पल के लिए रुक जाएं और,
आपकी धड़कन के अलावा कोई आवाज न हो।

चाहत की कोई हद नहीं होती,
सारी उम्र भी बीत जाए,
मोहब्बत कभी कम नहीं होती।

असली ख़ुशी तब होती है,
जब हम उस व्यक्ति से शादी करते हैं
जिससे हम प्यार करते हैं।

प्यार एक तरफा होता है,
अगर दो तरफा हो तो,
उसे किस्मत कहते हैं।

romantic love shayari

love shayari

मेरी जिंदगी में जो खुशी है वो तुमसे है,
आधी तुम्हें सताने से है,
आधी तुम्हें मनाने से है।

मैं तुम्हारी एक मुस्कान पर खुद को कुर्बान कर दू ,
तुम अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि,
मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं।

हम तुम्हारी हर बात को पसंद करेंगे,
हम तुम्हारी हर बात पर यकीन करेंगे,
बस एक बार कह दो तुम सिर्फ मेरी हो,
हम जिंदगी भर तुम्हारा इंतजार करेंगे।

जिंदगी में आपकी अहमियत हम आपको बता नहीं सकते,
आपके दिल में जगह हम आपको बता नहीं सकते,
कुछ रिश्ते इतने अनमोल होते हैं,
उससे ज्यादा हम आपको समझा नहीं सकते।

love shayari

प्यार की हद मत पूछो,
इस प्यार की वजह मत पूछो,
हर साँस में तुम हो,
कहाँ ठहरे हो ये मत पूछो।

प्यार दिखावे से नहीं होता, प्यार दिल से होता है,
जो खूबसूरत दिखते हैं,
उनकी तारीफ दिल से अपने आप हो जाती है।

तुम्हारे लिए मेरा प्यार कुछ और ही है,
तुम सिर्फ मेरे ख्यालों में ही नहीं मेरी दुआओं में भी हो।

काश इक दिन ऐसा भी आए,
हम तेरी बाहों में समा जाए,
सिर्फ हम हो और तुम हो और वक्त ही ठहर जाए।

जिंदगी भी नीलाम हो जाती है,
प्यार के बाजार में ,
किसी को अपना बनाना इतना आसान नहीं होता।

प्यार कोई ऐसी चीज़ नहीं है जो दुनिया को दिखाई जाती है,
प्यार तो वो चीज़ है जो दिल से जीया जाता है।

love shayari in hindi

love shayari

मैं अपने प्यार का बदला कभी नहीं चुका सकता,
मैं चाहकर भी तुम्हें भूल नहीं सकता,
तुम मेरे होठों की मुस्कान हो,
अगर मैं तुमसे जुदा हो गया तो,
मैं दोबारा मुस्कुरा नहीं सकता।

कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है,
कोई कहता है प्यार सजा बन जाता है,
लेकिन अगर सच्चे दिल से प्यार किया जाए,
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है।

जब आप किसी से पूरे दिल से प्यार करते हैं और
उसकी परवाह करते हैं,
तो चाहे वह कितनी भी गलतियाँ क्यों न कर ले,
उसके प्रति आपकी भावनाएं कभी नहीं बदलतीं।

इंतज़ार तो वही करता है जो सच्चा प्यार करता है,
पर यहाँ न कोई इंतज़ार करता है,
न कोई सच्चा प्यार करता है।

Heart touching Love Shayari। दिल को छू लेने वाली शायरी 2024.

अगर प्यार भावनाओं पर आधारित है
तो उसे तोड़ना मुश्किल है:
अगर वह स्वार्थ पर आधारित है,
तो उसे निभाना मुश्किल है।

Love From Wikipedia

Treading

MY shayari

Heart touching Love Shayari। दिल को छू लेने वाली शायरी pics., Shayari Rang.com

MY shayari

motivational shayari in hindi pics., Shayari Rang.com

MY shayari

Love Shayari in hindi : मोहब्बत का एहसास 2024 pics, Shayari Rang.com

MY shayari

"Love Shayari in Hindi : प्यार का इजहार" pics, Shayari Rang.com

MY shayari

"जीवन के संघर्ष : Struggle Motivational Shayari In Hindi" pics. Shayari Rang.com

MY shayari

'Love Shayari in Hindi: मोहब्बत का इज़हार 2024' Shayari Rang.com

More Posts