Beautiful , pyar shayari in hindi : प्यार शायरी इन हिंदी 2025
प्यार एक ऐसा एहसास है जो हर दिल को करीब लाता है। इस “Beautiful, pyar shayari in hindi : प्यार शायरी इन हिंदी” पोस्ट में हम आपके लिए लव शायरी का खास कलेक्शन लेकर आए हैं, जो आपके दिल की भावनाओं को खूबसूरत अंदाज में बयां कर देगा।
चाहे आप किसी से अपने प्यार का इजहार करना चाहते हों, या अपने प्यार को खास महसूस कराना चाहते हों, ये शायरी आपके हर एहसास को आवाज देंगी।
तो आइए, इन प्यारी शायरी के जरिए अपने दिल की बात कहें और अपने खास को एहसास दिलाएं कि वो आपके लिए कितने खास हैं!
pyar shayari in hindi
जो मेरे दिल में आप के लिए जो जगह है,
वह और किसी के लिए नहीं।
ये इश्क जो आपसे है,
इसके बाद क्या कहे आप पूरी दुनिया हो मेरी।
– pyar shayari in hindi
किसी का प्यार पाना ही प्यार नहीं है,
दूर रहकर हर पल उसे याद करना भी प्यार है…
मोहब्बत की हवा जिस्म के लिए दवा बन गई,
दूरियां तेरे इश्क़ की सज़ा बन गई,
कैसे भूल जाऊं तुझे एक पल भी,
तेरी यादें ही मेरे जीने की वजह बन गई।
– pyar shayari hindi
बस रिश्ता टूट गया है,
हम आज भी उनसे प्यार करते हैं….
आसान नहीं है हमसे शायरी में जीत पाना,
हमने जो लिखा है मोहब्बत कर के लिखा है!
कैसे कहूं की अपना बना लो मुझे,
बाँहों में अपनी समा लो मुझे,
आज हिम्मत करके कहता हूँ की,
मैं तुम्हारा हूँ अब तुम ही संभालो मुझे।
– pyar shayari in hindiमैं खुद से हैरान हूं कि मैं तुमसे इतना प्यार क्यों करता हूं,
जब भी मैं प्यार शब्द के बारे में सोचता हूं
तो तुम्हारा चेहरा मेरी आंखों के सामने आ जाता है..!!
मोहब्बत में पागल हो जाना आम बात है।
एक ही शख़्स के लिए पागल रहना खास बात है!
सब कुछ खोकर भी मैं बस तुम्हें पाना चाहता हूं,
जरा सोचो मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं…!
– pyar shayari in hindi
अगर तुम मेरे साथ हो तो मुझे किस बात की कमी है,
तुम्हारी हर मुस्कान से मैं खुश हूँ ,
तुम हमेशा ऐसे ही मुस्कुराते रहो क्योंकि,
तुम्हारी मुस्कुराहट में ही मेरी जिंदगी है।
कोई तो खामोशी से मुझसे प्यार करता होगा,
मैं भी किसी का अधूरा प्यार रहा होगा..!
जिस दिन कोई तुम्हारा साथ ना दे तब तुम मुझे याद करना,
उस दिन पूरी दुनिया देखेगी कि तुमसे प्यार किसने किया!
तुझसे मोहब्बत करने की तड़प..!
कुछ इस तरह हैं,
मुझे कि एक दिन ये ज़िंदगी यूँ ही खामोश हो जाएगी ..!!
pyar wali shayari
जिसके पास सब कुछ हो तो जलती है दुनिया,
जिसके पास कुछ न हो तो जग हंसाती है,
मेरी दुआ तो बस तेरे लिए है,
जिसके लिए तरसती है सारी दुनिया।
pyar wali shayariअगर दूर रहकर भी तुझे खुशी मिलती है मुझसे!
तो मेरी जान, दुआ है कि तू मुझसे कभी ना मिले…!!
जिस शख्स से बात करते हुए हम वक्त भूल जाते थे,
आज वही शख्स वक्त के साथ हमें भूल गया..!!
मिलने को तो दुनियाँ मे कई चेहरे मिले पर,
तुझ सी मोहब्बत तो हम खुद से भी ना कर पाये।
काश, मुझे कहीं से वे शब्द मिल जाते
जो तुम्हें बता पाते कि,
मैं शायर कम तेरे आशिक ज्यादा है !!
तुम्हारी हर बात में जादू है,
दिन रात तुम्हारी बहुत याद आती है,
कल जब मैंने रात को सपना देखा,
तब भी तुम्हारा हाथ मेरे हाथ में था।
एक खूबसूरत पल एक कहानी बन जाता है,
कौन जाने कब कोई जिंदगी का हिस्सा बन जाता है,
जिंदगी में कुछ ऐसे लोग मिलते हैं,
जिनसे हमारा कभी ना खत्म होने वाला रिश्ता बन जाता है।
जिस्म से होने वाली मोहब्बत आसान होती है और,
रूह से हुई मोहब्बत को समझने में जिंदगी गुजर जाती है।
यकीन हो तो हमारी मोहब्बत कबूल करो,
ये वो किताब है जिसे शब्दों में,
बयां नहीं किया जा सकता।
मेरी दीवानगी को गलत ना समझना,
मैंने चाहा है तुम्हें हद से बढ़कर,
मेरी ज़िंदगी से कभी दूर ना जाना,
मैंने पाया है तुम्हें किस्मत की लकीरों से लड़कर।
– pyar wali shayari
तू नाराज न रहा कर तुझे वास्ता है खुदा का,
एक तेरा ही चेहरा खुश देख कर तो हम अपना गम भुलाते है।
तेरी वो छुपी मुस्कान मुझे पागल कर देती है,
तेरी वो दिलकश आवाज़,
मेरे दिल को घायल कर देती है।
अगर हमने तुम्हे न देखा होता तो शायद ये राज़ ही रह जाता की,
मोहब्बत कैसी होती है।
– pyar shayari in hindi
“मोहब्बत का एहसास: Love Shayari in hindi”
फुलों में हसीन गुलाब है,
पढाई के लिये ज़रूरी किताब है,
दुनिया में हर सवाल का जवाब है,
अगर कोई तुम्हें मेरे बारे में पूछे तो कहना वो लाजवाब है।