Love Shayari in Hindi : प्यार का इजहार 2024
“Love Shayari in Hindi : प्यार का इजहार” प्यार की भाषा शब्दों से परे है, यह दिल की गहराइयों से आने वाली आवाज़ है। यह एक ऐसा एहसास है जिसे हज़ारों शब्दों में भी बयां नहीं किया जा सकता, लेकिन कुछ ख़ास शब्द इस एहसास को छू जाते हैं।
Love Shayari in Hindi

इश्क़ ऐसा हो धड़कन में बस जाये…
साँस भी लो तो उसी की खुशबू आये,
प्यार का नशा आँखों पर छा जाये,
बात कुछ भी हो नाम उसी का आये…

दो क़दम चाहे मिले संग चलने की दुआ
तीसरे क़दम पर , तेरे बाँहों में फ़ना हो जाए ।

कोई मोड़ ना आए, राह ए इश्क़ में फिर
तुम धड़कन बनो, हम तेरी साँसे हो जाए…!
Love Shayari in Hindi : प्यार का इजहार

उम्मीद है दिल में, तुम आओगे जरूर।
बात दिल की तुम, बताओगे जरूर।

नज़रें टिकाए दहलीज़ पर
मैं दिन काट रहा हूँ,
मेरे यार से एक मुलाक़ात
मेरी आख़िरी ख्वाहिश बन गई है…।
True Love Shayari

मत छोड़ना कभी मेरे हाल पर ,
तुम्हें मालूम है ना, तेरे सिवा कोई नहीं है मेरा ..!!

मैंने तो मोहब्बत ही की थी, पर अब वो मर्ज़ बन गई है,
राहत किसी से नहीं मिली बस वो ही दवा बन गई है,

साथ वो हैं तो एक खुशी है मुझ में,
बिन उनके अब कहां पूरा हूँ मैं ..!

नज़र के सागर में उतर गया है कोई…
मेरे दिल में घर कर गया है कोई,
उसकी याद यादगार बन गई है,
जो दिल में दो पल ठहर गया है
कोई…

इतनी भी क्या जल्दी थी तुम्हें जाने की,
तुम थोड़ा रुक तो जाते,
बेइंतहा मोहब्बत हम भी कभी जताते,
तुम थोड़ा रुक तो जाते,
Heart touching Love Shayari। दिल को छू लेने वाली शायरी 2024.

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो!!

मिल जाओ , तुम हसीन मोड़ पर कभी
तुम्हें हमसे , हमें तुमसे मुहब्बत हो जाए….!

एक तुम्हारे ख्वाबों का शौक,
एक तुम्हारी याद की आदत,
तुम ही बताओ….
सो कर तुम्हारा दीदार करूँ,
या जाग कर तुम्हें याद…

तुम रखते अपना सिर मेरे कांधे पर,
हम तेरे बालों को सहलाते, तुम थोड़ा रुक तो जाते….,
तुम पुकारते जब नाम मेरा,
हम दौड़े चले आते,
तुम थोड़ा रुक तो जाते…

कोई हमारी तरह चाहे तो बता देना,
कोई हमारी तरह सताये तो बता देना।
मोहब्बत तो कर लेगा कोई भी आपसे,
कोई हमारी तरह निभाये तो बता देना।।

होते तुम पास तो कोई शरारत करते…
लेकर तुम्हे बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते…

हर मंजर में, मैं पाऊँ तुझे,
कैसे कहूँ कितना चाहूँ तुझे,
तुमसे ही शुरू होती है ज़िंदगी मेरी,
यूँ ही कैसे भूल जाऊँ तुझे…।

दिल की हसरत जुबां पे आने लगी,
तूने देखा और जिन्दगी मुस्कुराने लगी।
ये इम्तेहान थी या दीवानगी मेरी,
हर सूरत में तेरी सूरत नज़र आने लगी।।

मेरे दिल की धड़कनो को तूने दिलबर धड़कना सीखा दिया,,,,
जब से मिली है मोहब्बत तेरी, मेरे दिल को गम में भी हंसना सीखा दिया…..
Love From Wikipedia

जिस इंसान के साथ सुकून मिलता है,
उसके साथ वक्त बहुत कम मिलता है…!

अगर तुम सुनो तो मैं कहूं
मेरी एक फ़रियाद बाकी है,
किसी रोज़ वक्त मिले तो आना
मेरे पास तेरी एक याद बाकी है…!