True Love Shayari : दिल को छू लेने वाली लव शायरी 2024

Love Shayari

“True Love Shayari : दिल को छू लेने वाली लव शायरी” में आपका स्वागत है, जहां हर Shayari सच्चे प्यार की गहरी भावनाओं को व्यक्त करती है। यहां आपको दिल को छूने वाली और प्यार की खूबसूरती को बयां करने वाली Shayari मिलेगी। पहली नजर का प्यार हो या जिंदगी भर का साथ, ये Shayari आपके दिल की बात कह देंगी। सच्चे प्यार की मासूमियत और गहराई का अनुभव करने के लिए इन Love Shayari में खो जाएँ।

True Love Shayari : दिल को छू लेने वाली लव शायरी

love shayari

सुबह का सूरज और शाम का चाँद हो तुम,
चेहरे की रोशनी हो तुम,
होठों की मुस्कान हो तुम,
प्यार में पागल हैं ये दिल सिर्फ तुम्हारे,
तो क्यों न कहूँ तुम मेरी जान हो…

सफ़र वहीं तक है जहाँ तुम हो,
नज़र वहीं तक है जहाँ तुम हो,
वैसे तो हज़ारों फूल खिलते हैं बाग़ में पर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तुम हो।

इंसान चाहे कितना भी खुश क्यों न हो,
लेकिन जब वह अकेला होता है तो,
उसे सिर्फ वही व्यक्ति याद आता है,
जिसे वह दिल से प्यार करता है।

जरूरी नहीं कि प्यार बाहों में भरकर ही मिले,
किसी को जी भरकर महसूस करना भी प्यार है।

किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है
और,
किसी से प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान है।

बचपन में प्यार मुफ़्त मिलता है,
जवानी में कमाना पड़ता है और,
बुढ़ापे में भीख मांगनी पड़ती है।

true love love shayari

love shayari

जिससे प्यार करो और उसे पा लिया जाए तो
इसे किस्मत कहते है, और
जो किस्मत में नहीं है फिर भी उसी से प्यार करो
तो इसे मोहब्बत कहते है।

दिल की धड़कनें आज़ाद हैं,
तुम उन पर नज़र रख कर तो देखो,
प्यार छुपता नहीं, तुम उसे छुपा कर तो देखो।
-बेइंतहा मोहब्बत शायरी

तुझे पाकर मैं खो नहीं सकता,
तुझसे दूर होकर मैं रह नहीं सकता,
तू हमेशा मेरा प्यार रहे,
मैं अब किसी और का नहीं हो सकता।

love shayari

तेरी यादों को रोकना मुश्किल है,
रोते हुए दिल को दिलासा देना मुश्किल है,
ये दिल तुझे कितना याद करता है
ये बताना मुश्किल है।
Love Shayari

कुछ लोग चाँद से प्यार करते हैं,
कुछ लोग सूरज से प्यार करते हैं,
हम उनसे प्यार करते हैं
जो हमसे प्यार करते हैं।

छोटा सा एक पल ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है,
न जाने कब कौन राहो का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग ज़िन्दगी में मिलते हैं ऐसे,
जिनके साथ
कभी ना टूटने वाला एक अटूट रिश्ता बन जाता है।

प्यार कभी भी दिखावे का मोहताज नहीं होता,
प्यार दिल में होता है,
जब दिल में सम्मान होता है
तो लोगों को अपने आप प्यार का एहसास होता है।

प्यार एक रिश्ता है बंधन नहीं क्योंकि
बांधने के लिए गांठ की जरूरत होती है
और जहां गांठ होती है वहां बंधन तो हो सकता है,
लेकिन प्यार नहीं।

love shayari

प्यार कोई शब्द नहीं है जिस पर आप लिख सकें,
प्यार कोई मतलब नहीं है जिसे आप समझ पाएंगे,
ये तो भावनाओं का सफर है,
बहेंगे तो बस बहेंगे।
Love Shayari

वो दिल ही क्या जो तुझसे मिलने की दुआ ना करे,
मैं तुझको भूल के ज़िंदा रहुु ये खुदा ना करे,
तेरा प्यार मेरी जान बनकर मेरे साथ रहेगा और,
बात हे की मेरी ज़िंदगी वफ़ा ना करे।

romantic love shayari

बिछड़ने से पहले मुझे तुमसे मिलना है,
तुम्हें खोने से पहले मुझे पाना है,
और मरने से पहले तुम्हारे साथ रहना है।

प्यार कहते है,
आशिकी कहते है,
कुछ लोग उसे बंदगी कहते है,
मगर जिसके साथ हमें मोहब्बत है,
हम उन्हें अपनी जिन्दगी कहते है।

love shayari

प्यार वो जो जज़्बात को समझे,
मोहब्बत वो जो आपके एहसास को समझे,
मिल तो जाते है सब अपना कहने वाले,
पर अपना वो जो, बिना कहे हर बात को समझे।

प्यार की ये बेचैनी अल्फ़ाज़ कहाँ लिख पाते हैं,
हर बार दिल की गहराइयों से मैंने तुम्हें पुकारा है।

कहने को तो मेरा दिल एक है,
पर जिसको दिया है वो लाखों में एक है।

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है।

क्या ऐसा नहीं हो सकता कि,
दो दिन तुम मेरे पास रहो और
दो दिन मैं तुम्हारे पास रहूँ,
चार दिन की जिंदगी है,
न तुम उदास रहो, न मैं उदास रहूँ।

नज़रों से हमें न देखना, हम तुममें छुप जायेंगे,
दिल पर हाथ रखो,
तुम हमें वहीं पाओगे।

“मोहब्बत का एहसास: Love Shayari in hindi”

लफ़्ज़ों में क्या कहूँ, मेरे इश्क़ के किस्से,
हमारे पास तो सिर्फ तुम हो,
तुम्हारे दिल की खुदा जाने।

Love From Wikipedia

Treading

MY shayari

Heart touching Love Shayari। दिल को छू लेने वाली शायरी pics., Shayari Rang.com

MY shayari

motivational shayari in hindi pics., Shayari Rang.com

MY shayari

Love Shayari in hindi : मोहब्बत का एहसास 2024 pics, Shayari Rang.com

MY shayari

"Love Shayari in Hindi : प्यार का इजहार" pics, Shayari Rang.com

MY shayari

"जीवन के संघर्ष : Struggle Motivational Shayari In Hindi" pics. Shayari Rang.com

MY shayari

'Love Shayari in Hindi: मोहब्बत का इज़हार 2024' Shayari Rang.com

More Posts