Inspiring Positive Reality Life Quotes In Hindi 2024

Reality Life Quotes

“जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन सकारात्मक नजरिया ही हमें आगे बढ़ने की ताकत देता है। इस पोस्ट में हम कुछ ‘Positive Reality Life Quotes In Hindi’ शेयर कर रहे हैं, जो आपको सच्चाई को अपनाने और हर परिस्थिति में सकारात्मक सोचने के लिए प्रेरित करेंगे। ये कोट्स आपको मुश्किल वक्त में भी हिम्मत देंगे और जिंदगी को एक नई उम्मीद के साथ देखने में आपकी मदद करेंगे।”

Life Quotes In Hindi 2024

जिन्दगी एक हसीन ख्वाब है,
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिए,
गम ख़ुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे सिर्फ,
मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए।

उस जगह पर हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कोड़ी के लोग अपनी हैसियत के गुण गाते है।।

आधी पौनी बातों को मैं नहीं मानता,
चुप हूँ,
क्योंकि सच नहीं जानता।।

कितना भी पकड़ने की कोशिश करो इसे,
ये फिसल ही जाएगा।
ये वक्त है साहब, ये जरूर बदलेगा।

ध्यान केन्द्रित कर,
कठिन परिश्रम करना ही सफलता की असली चाबी हैं।

Reality Life Quotes In Hindi

जिंदगी हर पल ऐसे गुजरती है, जैसे मिट्ठी से रेत फिसलती है.
चाहे हर पल कितनी भी शिकायतें हों,
फिर भी मुस्कुराते रहिए,
क्योंकि ये जिंदगी जो भी है, एक बार ही मिलती है।

Motivaional quotes in hindi

रिश्तों की बातें बस दिल तक ही रखना,
दिमाग बड़ा चालाक है,
हिसाब-किताब कर लेगा।

पैसा कमाने में इतना समय मत लगाओ कि,
जीवन में पैसा खर्च करने का समय ही न मिले।।। – Motivaional quotes in hindi

हम ना बदलेंगे, वक़्त की रफ़्तार के साथ,
जब भी मिलेंगे अंदाज़ पुराना ही होगा।

मुझे ऐसे लोग पसंद हैं जो मुझ पर उंगली उठाते हैं,
क्योंकि वे अपने से ज्यादा मेरे बारे में सोचते हैं।

Motivational Quotes In Hindi

अगर आपको कोई चीज़ पसंद नहीं है,
तो उसे बदल दीजिए,
अगर आप उसे बदल नहीं सकते,
तो अपना नज़रिया बदल दीजिए।

मुझे पढ़ पाना हर किसी के बस की बात नहीं,
मैं वो किताब हूँ,
जिसमें शब्दों की जगह जज्बात लिखे हैं। – Motivaional quotes in hindi

जब वक्त किसी का साथ देता है,
तो वो सबको मात दे देता है,
कुछ तारीखें कभी नहीं गुजरती,
कई साल बीत जाने के बाद भी।

मेरे ठोकरे खाने से भी कुछ लोगो को जलन है,
कहते है यूँ तो ये शख्स तुजर्बे में आगे निकल गया। – Motivaional quotes in hindi

अनुभव ने मुझे केवल एक बात सिखाई है;
नया दर्द पुराने दर्द का इलाज है।

ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,
लेकिन ख़ुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी।

अपनी हिम्मत को यह मत बताइए कि आपकी समस्या कितनी बड़ी है,
अपनी समस्या को यह बताइए कि आपकी हिम्मत कितनी बड़ी है।

Motivational Quotes In Hindi

Motivational Quotes In Hindi

इस बात की चिंता करना छोड़ दें कि,
लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं;
वे इस बात की चिंता में व्यस्त हैं कि,
आप उनके बारे में क्या सोचते हैं!

दर्द का अपना अंदाज़ होता है,
उसे भी सहने वाले पसंद आते हैं…

मैं चलता हूँ तो कारवां मेरे साथ चलता है,
ये गर्व की बात नहीं, भरोसे की बात है…

जो लोग आज मेरा वक्त देखकर मुझे ठुकरा रहे हैं,
मैं खुद को इतना काबिल बना लूंगा कि,
वो मुझसे वक्त लेकर ही मिलेंगे।

जहाँ तक तुम देख सकते हो, वहाँ तक जाओ,
जब तुम वहाँ पहुँचोगे, तो तुम और आगे देख पाओगे…

जीवन को बदलने के लिए आपको संघर्ष करना होगा;
इसे आसान बनाने के लिए आपको समझना होगा।

उजाले में तो कोई मिल ही जाएगा,
खोजना ही है तो उसे ढूंढो जो अँधेरे में तुम्हारा साथ दे।

इस दुनिया में नफरत कमाना आसान नहीं है,
किसी की आँखों में खटकने के लिए
आपके अंदर कई अच्छे गुण होने चाहिए।

हुकूमत वही करता है जिसका दिलों पर राज होता है,
वरना तो गली के मुर्गे के सिर पर भी ताज होता है।

हम जो हैं उसके लिए हम स्वयं जिम्मेदार हैं…
और हममें वह शक्ति है, कि हम जो बनना चाहते हैं,
वह बन सकें।

सुनो दोस्तों, आपकी रगों में चाहे जो भी ब्लड ग्रुप हो,
आपके दिल और दिमाग में हमेशा,
बी-पॉजिटिव होना चाहिए। – Sanghrash shayari

Sanghrash shayari

Motivational Quotes In Hindi

ज़मीं पर रह कर आसमां को छूने की फितरत है मेरी,
पर किसी को गिरा कर,
ऊपर उठने का शौक़ नहीं मुझे।

Motivational Quotes In Hindi : मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में 40+.

रहते हैं आस-पास ही लेकिन पास नहीं होते,
कुछ लोग मुझसे जलते हैं बस ख़ाक नहीं होते।

Love Shayari in Hindi । प्यार भरी शायरी हिंदी में 30+.

बड़े लोगों से मिलते समय हमेशा दूरी बनाए रखें,
जहां नदी सागर से मिलती है, वह नदी नहीं रहती। – Sanghrash shayari

From Wikipedia Motivational

Treading

MY shayari

Heart touching Love Shayari। दिल को छू लेने वाली शायरी pics., Shayari Rang.com

MY shayari

motivational shayari in hindi pics., Shayari Rang.com

MY shayari

Love Shayari in hindi : मोहब्बत का एहसास 2024 pics, Shayari Rang.com

MY shayari

"Love Shayari in Hindi : प्यार का इजहार" pics, Shayari Rang.com

MY shayari

"जीवन के संघर्ष : Struggle Motivational Shayari In Hindi" pics. Shayari Rang.com

MY shayari

'Love Shayari in Hindi: मोहब्बत का इज़हार 2024' Shayari Rang.com

More Posts