Good Morning Images for a Happy and Positive Day 2024.

Good Morning Images for a Happy and Positive Day 2024.

Start your day with a smile and positive energy! Here are some beautiful good morning images that will brighten your day and share happiness with others.

Good Morning Images for a Happy and Positive Day.

Good Morning

साथ.. कितना खूबसूरत होता है , एक ऐसे इंसान का ,
हमारे जीवन में होना जो हमसे सिर्फ…..
हमारा साथ मांगता हो और कुछ भी नहीं….!!

लाखों समस्याओं के बीच भी, जो खुबसूरत और अनमोल है।
वो है जिंदगी….।

भले Life में अकेले रह लेना लेकिन ,
जबरदस्ती किसी से रिश्ते निभाने की जिद्द मत करना…!

आज वहीं दिन है,
जिसकी चिंता तुम कल थी..!!

बिना स्वार्थ और बिना मुलाकात के प्रतिदिन याद करने वाले भी।
क़िस्मत से मिलते हैं।

Good Morning

मुश्किल वक्त का सबसे बड़ा सहारा है “उम्मीद” ,
जो एक प्यारी सी मुस्कान देकर कानों में धीरे से कहती है,
सब अच्छा होगा ।
-Good Morning

फिक्र… जिंदगी में फिक्र करने वाले लोग बड़ी मुश्किल से मिलते हैं ,
इसलिए….. जो आपकी फिक्र करता हो ,
उसकी कदर जरूर कीजिए….!!
-Good Morning

किसी ने मुझसे पूछा के तेरा अपना कोन है,
मैने कहा वक्त अच्छा तो – सब अपने वरना कोई नही…!!

सुकून…… कुछ शख्स हमारे जीवन में ऐसे भी होते हैं…..
जिनकी तस्वीर देखकर ही हमारे मन एवं आंखों को सुकून मिल जाती है…!!

जब जिंदगी समंदर में गिरती है,
तब वक्त तैरना सीखा देता है..!

जीवन में हीरा परखने वाले से कहीं ज्यादा..
पीड़ा परखने वाला महत्वपूर्ण होता है..

कहकर….सोचना….. और ,
सोचकर कहना व्यक्ति का व्यक्तित्व बदल देता है..!

Today special good morning images

गुण 36 नहीं.. केवल 4 चाहिए,
अच्छा व्यवहार, साफ नियत ,नेक दिल और इमानदारी…!!!

समय बहरा है सुनता किसी की नहीं है,
मगर अंधा नही है देखता सबको हैं ।।
-Good Morning

कभी किसी से बहस मत करो ,
अगर कोई कहता है कि हाथी उड़ सकता है…!
फिर उससे कहो कि हाँ,
अभी सुबह ही वो हमारे घर के तार पर बैठा था..!!

सत्य की नाव डगमगाएगी,
पर डूब नहीं सकती..!!
-Good Morning

Good Morning

कभी हार न मानने की आदत ही,
आपकी एक दिन जीत का कारण बनती हैं।
-GOOD MORNING…

हमेशा मुस्कुराते रहिए कभी अपने लिए तो ,
कभी अपनों के लिए…!!

हमारा जीवन हमारे प्यार और स्नेह पर निर्भर करता है…

दुनियाँ को झूठे लोग ही पसंद आते हैं,
थोड़ी सी सच्चाई कह देने से आजकल अपने ही रूठ जाते हैं।

इज़्ज़त ….
इज्जत किसी इंसाने की नहीं होती,
जरूरत की होती है, जरूरत खत्म, इज्जत खत्म ।
यही दुनिया का सच है।
-Good Morning

जो होगा अच्छा ही होगा,
जरूरी नहीं कि आप उससे खुश ही हों…!!!

जिम्मेदारी वो पिंजरा है..
जहां इंसान आज़ाद होकर भी क़ैद है..!

अगर कोई आपकी खबर नहीं लेता तो बुरा मत मानना…
इस दुनिया में खबर लेने वालों से ज्यादा खबर फैलाने वाले लोग हैं।
-have a nice day ..!!

अगर कोई आपकी बात नहीं समझता तो समझाओ ही मत ,
क्योंकि कुछ बातें समझने से नहीं खुद पर बीतने पर ही समझ आती है..!!

मन में “मैल” रखकर बाहर से “अच्छे” होने का दिखावा करना ,
“कीचड़” के ऊपर रंग लगाने वाली बात है।

Good Morning Images

मैं बहुत अजीब था।
मुझे खुद को समझना था लेकिन ,
मैंने अपनी पूरी ज़िंदगी दुनिया को समझने की कोशिश में बिता दी!
-GOOD MORNING…

कभी किसी के लिए खुद को मत बदलो क्योंकि,
दुनिया बुरी है और वो तुम्हें बदलकर खुद बदल जाएगा…!!!

जीवन के सफ़र में रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं?
मंज़िल वहीं है जहाँ ख्वाहिशें रुक जाती हैं।

कभी-कभी किसी को इतना दर्द दो जितना बाद में सह सको।
-Good mornings

जिन्दगी तो सस्ती है,
बस गुजारने के तरीके महंगे है !
-Good mornings

Good Morning Images

दिखावा करने में समय लगता है ,लेकिन सब साफ़ हो जाता है,
आपको पता चल जाता है कि कौन क्या है,
कब तक आप ऐसे ही दिखावा करते रहेंगे,
समय सब दिखा देता है।
-GOOD MORNING…

किरदार कितने भी साफ़ क्यों न हों,
लोग वही सोचेंगे जो उनके मन में है…!

Today Special Good Morning Images 2024.

Inspiring Good Morning Images With Quotes,

Good Morning Images 2024

ये जिंदगी का एक पड़ाव है दोस्तों…
वैज्ञानिक ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं…
कि मंगल ग्रह पर जीवन है या नहीं… और…
हम ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं…
कि जिंदगी में मंगल हैं या नहीं….!!

Good Morning From Wikipedia

Treading

MY shayari

Heart touching Love Shayari। दिल को छू लेने वाली शायरी pics., Shayari Rang.com

MY shayari

motivational shayari in hindi pics., Shayari Rang.com

MY shayari

Love Shayari in hindi : मोहब्बत का एहसास 2024 pics, Shayari Rang.com

MY shayari

"Love Shayari in Hindi : प्यार का इजहार" pics, Shayari Rang.com

MY shayari

"जीवन के संघर्ष : Struggle Motivational Shayari In Hindi" pics. Shayari Rang.com

MY shayari

'Love Shayari in Hindi: मोहब्बत का इज़हार 2024' Shayari Rang.com

More Posts