Top Mohabbat love Shayari । प्यार वाली शायरी 2024
Mohabbat, यह एक ऐसा शब्द है जिसे सुनते ही दिल में एक मीठी हलचल पैदा हो जाती है। हर किसी की जिंदगी में प्यार की एक खास जगह होती है, और इस प्यार को जाहिर करने का सबसे खूबसूरत तरीका है शायरी। “Mohabbat Shayari । प्यार वाली शायरी” में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन शायरी लेकर आए हैं, जो आपके दिल की बात सीधे आपके चाहने वाले तक पहुंचा देंगी। इस सफर में हमारे साथ जुड़ें और प्यार के इन खूबसूरत पलों को शायरी के रंग में रंगते रहें।
Mohabbat love Shayari । प्यार वाली शायरी
सफर वही तक जहाँ तक तुम हो,
नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो,
वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर,
खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो।
– love shayari in hindi
इंसान चाहे कितना भी खुश क्यों न हो,
लेकिन जब वह अकेला होता है,
तो उसे सिर्फ वही व्यक्ति याद आता है,
जिसे वह दिल से प्यार करता है।
प्यार कोई शब्द नहीं जिसे लिख पाओगे,
प्यार कोई अर्थ नहीं जिसे समझ पाओगे,
ये तो एहसास का सफर है,
बह गए तो बस बहते चले जाओगे।
जरूरी नहीं है की इश्क बाहों के सहारे मिले,
किसी को जी भर के, महसूस करना भी मोहब्बत है।
किसी को प्यार देना सबसे बड़ा उपहार है ,
और किसी का प्यारपाना सबसे बड़ा सम्मान है।
प्यार बचपन में मुफ़्त मिलता है,
जवानी में कमाना पड़ता है ,
और बुढ़ापे में मांगना पड़ता है।
जिससे प्यार करो और उसे पा लिया जाए तो इसे किस्मत कहते है,
और जो किस्मत में नहीं है फिर भी उसी से प्यार करो तो इसे मोहब्बत कहते है।
धड़कने आजाद है, पहरे लगा कर देख लो,
प्यार छुपता ही नहीं, तुम छुपाकर देख लो।
तुझे पाकर मैं खुद को खो नहीं सकता,
तुझसे दूर होकर मैं रो नहीं सकता,
तू ही रहेगी हमेशा मेरा प्यार,
मैं अब किसी और का हो नहीं सकता।
love shayari in hindi
तेरी यादों को रोकना मुश्किल है, रोते हुए दिल को दिलासा देना मुश्किल है,
तुझे कितना याद करता है ये दिल ये बताना मुश्किल है।
Love Shayari in Hindi
किसी को चाँद से प्यार है, किसी को सूरज से प्यार है,
हम उनसे प्यार करते हैं जो हमसे प्यार करते हैं।
mohabbat shayari
छोटा सा एक पल ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है,
न जाने कब कौन राहो का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग ज़िन्दगी में मिलते हैं ऐसे,
जिनके साथ कभी ना टूटने वाला एक अटूट रिश्ता बन जाता है।
प्यार कभी दिखावे का मोहताज नहीं होता,
प्यार तो दिल में होता है,
अगर दिल में सम्मान हो तो लोग अपने आप खूबसूरत लगते हैं।
सुबह का सूरज और शाम का चाँद हो तुम,
चेहरे की चमक हो तुम, होठों की मुस्कान हो तुम,
ये दिल है पागल तुमसे प्यार में, फिर क्यों ना कहें तुम मेरी जान हो।
प्यार कहते है, आशिकी कहते है,
मगर जिसके साथ हमें मोहब्बत है,
हम उन्हें अपनी जिन्दगी कहते है।
Top Mohabbat Shayari । प्यार वाली शायरी
mohabbat Shayari pyar wali shayari
बिछड़ने से पहले मुझे तुमसे मिलना है,
तुम्हें खोने से पहले मुझे पाना है,
और मरने से पहले तुम्हारे साथ रहना है।
प्यार वो है जो आपके जज़्बातों को समझे,
अपना कहने वाला तो हर किसी को मिल जाता है,
पर कुछ ऐसे भी होते है जो बिना कहे ही सब कुछ समझ जाते है।
प्यार की ये बेचैनी अल्फ़ाज़ कहाँ लिख पाते हैं,
हर बार दिल की गहराइयों से मैंने तुम्हें पुकारा है।
कहने को तो मेरा दिल एक है,
पर जिसको दिया है वो लाखों में एक है।
मेरी हर खुशी तुम्हारे बिना अधूरी है,
तो सोचो तुम मेरे लिए कितना मायने रखते हो।
क्या ऐसा नहीं हो सकता कि,
दो दिन तुम मेरे पास रहो और दो दिन मैं तुम्हारे पास रहूँ,
चार दिन की जिंदगी है, न तुम उदास रहो, न मैं उदास रहूँ।
नजरों से ना देखो हमें, तुम में हम छुप जाएंगे,
अपने दिल पर हाथ रखो तुम,हम वही तुम्हें मिल जाएंगे।
प्यार कहो तो ढाई लफ्ज़, सोचो तो गहरा सागर,
डूबो तो ज़िन्दगी, करो तो आसान, निभाओ तो मुश्किल,
बिखरे तो सारा जहाँ और सिमटे तो तुम।
तुझे देख लूं तो सारा दिन फूलों सा खिल जाता है;
तेरी आवाज़ सुनते ही न जाने क्यों, दिल को सुकून मिल जाता है।
कौन कहता है कि दूरियां प्यार की यादें मिटा देती हैं,
हम रहते तो बहुत दूर हैं फिर भी जब आंखे बंद करते हैं तो तुम्हें सामने पाते हैं।
बेइंतहा मोहब्बत Love Shayari
उसका गुस्सा और मेरा प्यार एक ही है ,
क्योंकि ना तो उसका गुस्सा कम होता है और ना ही मेरा प्यार।
लफ़्ज़ों के बिना तो सब कुछ हो जाता है,
हसीन होती है,आँखों आँखों वाली मुलाकात।
काश ये सारी हरकतें एक पल के लिए रुक जाएं ,
और आपकी धड़कन के अलावा कोई आवाज न हो.
प्यार की कोई सीमा नहीं होती,
चाहे कितने भी साल बीत जाएं,
प्यार कभी कम नहीं होता।
Top 30+ Love Shayari in Hindi : सच्चा प्यार रोमांटिक
असली ख़ुशी तो तब होती है,
जब हमारी शादी उसी इंसान से हो,
जिस से हम प्यार करते हैं।
मोहब्बत तो एक तरफा होती है,
जो हो दो तरफा तो,उसे नसीब कहते है।
pyar bhari shayari in hindi
मेरी जिंदगी में खुशियाँ तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है,आधी तुझे मनाने से है।
तेरी इक मुस्कान पर मैं खुद को लुटा दूँ,
तू सोच भी न सके तुझे मैं इतना प्यार दूँ।
हम तुम्हारी हर बात को पसंद करेंगे,
हम तुम्हारी हर बात पर यकीन करेंगे,
बस एक बार कह दो तुम सिर्फ मेरी हो,
हम जिंदगी भर तुम्हारा इंतजार करेंगे।
दूरी मायने नहीं रखती जब,
दो दिल एक दूसरे के लिए वफादार हो।
जिस तरह दिन के बाद रात का आना जरूरी है,
उसी तरह मेरे लिए खुशी का मतलब है तुम्हारे साथ रहना।