Top Love Shayari in Hindi : सच्चा प्यार रोमांटिक 30+

Love Shayari in Hindi

प्यार एक ऐसा एहसास है जो दिल को गहराई से छूता है। यह जीवन का एक अनमोल और खूबसूरत अनुभव है, जो हमारी जीवन को नई ऊंचाइयों पर ले जाता है। हमारी आज की पोस्ट “सच्चा प्यार : रोमांटिक Love Shayari in Hindi” में हम आपके लिए दिल को छू लेने वाली रोमांटिक शायरी का खजाना लेकर आए हैं। ये शायरी आपको अपनी भावनाओं को व्यक्त करने और अपने प्यार को और भी खास बनाने में मदद करेंगी। तो चलिए शायरी के इस सफर में अपनी भावनाओं को शब्दों में सजाते हैं।

Love Shayari in Hindi : सच्चा प्यार रोमांटिक

Love Shayari in Hindi

आँखों के इशारे समझ नहीं पाता,
होठों से दिल के जज्बात बयां नहीं कर पाता,
कैसे बयां करूँ अपनी बेबसी,
कोई तो है जिसके बिना जी नहीं पाता.

मेरी ख़ुशी बन जाओ तुम, मेरी हंसी बन जाओ तुम,
बस यही ख्वाहिश है मेरी कि मेरी जिंदगी बन जाओ तुम,
मेरे जीने की वजह बन जाओ तुम.

मुझे आज भी तुमसे मोहब्बत है,
बस इज़हार करने की आदत नहीं रही,
मोहब्बत की बीमारी उनके काबू से बाहर है,
वो दूर से ही सलाम करते हैं

Love Shayari in Hindi

जिंदगी में किसी का साथ ही काफी है,
किसी का हाथ ही काफी है,
दूर हो या पास कोई फर्क नहीं पड़ता,
बस प्यार का एहसास ही काफी है।

Love Shayari in Hindi

जब मैं तुम्हें देखता हूँ, तो मेरा दिल समुद्र की लहरों की तरह धड़कता है।
मुझे लगता था कि मैं तुम्हें कभी नहीं बता पाऊँगा,
तुम्हारा चेहरा हर पल मेरी आँखों में रहता है।

अगर आप विश्वास करते हैं तो मेरा प्यार स्वीकार करें,
यह एक ऐसी किताब है जिसका वर्णन मैं शब्दों में नहीं कर सकता।

पहली मोहबत के लिए दिल जिसे चुनता है,
वो अपना हो न हो दिल पर राज़ उसी का रहता है।

सच्चा प्यार : रोमांटिक Love Shayari in Hindi

सच्चा प्यार : रोमांटिक Love Shayari in Hindi

थोड़ा और करीब आओ, तुम्हारे बिना जीना मुश्किल है,
दिल को तुमसे नही, तुम्हारी हर अदा से मोहब्बत है।

अँधेरा, अँधेरे को नहीं मिटा सकता, केवल प्रकाश ही मिटा सकता है,
नफरत ,नफरत को नहीं मिटा सकता, केवल प्यार ही मिटा सकता है।

प्यार के अंजाम से डर कर हमारी आँखों में खून भर आया है,
किसी ने हमारी जान ले ली है, और हम यहाँ बैठे शायरी लिख रहे हैं।

कैसे कहूं की अपना बना लो मुझे, बाँहों में अपनी समा लो मुझे,
आज हिम्मत करके कहता हूँ की, मैं तुम्हारा हूँ अब तुम ही संभालो मुझे।

मैं इस दुनिया की सारी परेशानियों का अकेले सामना करने की बजाय,
तुम्हारे साथ अपना जीवन बिताना पसंद करूंगा।

हम इश्क़ के उस मुकाम पे खड़े हैं ,
जहाँ दिल किसी और को चाहे तो गुनाह लगता है।

मेरा रिश्ता सिर्फ़ आपकी खुशियों से ही नहीं बल्कि आपके ग़मों से भी है,
क्योंकि ये आपकी ज़िंदगी का एक ख़ास हिस्सा है।
ये प्यार सिर्फ़ शब्दों में नहीं, ये रूह से रूह का रिश्ता है।

इश्क़ हवा की तरह है आप इसे देख नहीं सकते ,
लेकिन महसूस कर सकते हैं।

सच्चा प्यार : रोमांटिक Love Shayari in Hindi

आपकी आंखें बहुत खूबसूरत हैं,
इन्हें हमारी किस्मत बना दीजिए।
अगर हमें आपका प्यार मिल जाए,
तो हमें दुनिया की खुशियों की जरूरत नहीं।

प्यार वह स्थिति है जिसमें आपके लिए ,
दूसरे व्यक्ति की खुशी जरूरी है।

जीने की वजह तेरा प्यार है, जो जीने ना दे वो भी तेरा प्यार है।
मोहब्बत की हवा मेरे जिस्म की दवा बन गई, तेरी दूरियां मेरे प्यार की सजा बन गई,
कैसे भूल जाऊं तुझे एक पल के लिए भी, तेरी याद ही मेरे जीने की वजह बन गई।

पूरी दुनिया में मेरे लिए तुम्हारे जैसा दिल नहीं है।
पूरी दुनिया में मेरे लिए तुम्हारे जैसा प्यार नहीं है।

सच्चा प्यार : रोमांटिक Love Shayari in Hindi

यह मोहब्बत है जनाब जितना दर्द देती है,
सुकून भी उतना ही देती है।

जब होना होता है तब होके रहता है,
ये इश्क़ है इस पर किसका ज़ोर चलता है।

मोहब्बत तो की थी हमने लेकिन,
यह सोच कर भुला दिया कि,
अभी घर की जिम्मेदारी बहुत है।

किसी ने पूछा कभी इश्क हुआ था ,
हम मुस्कुरा के बोले आज भी है.

मोहब्बत मे कभी कोई जबरदस्ती नही होती,
जब तुम्हारा जी चाहे तुम बस मेरे हो जाना।

मैं अपनी ज़िद तो छोड़ सकता हूँ, पर तेरी लत कैसे छोड़ सकता हूँ?
आपसे प्यार करना मेरी आदत बन गई है, ये सिलसिला कैसे तोड़ सकता हूँ?

हम चाहकर भी आपसे, नाराज़ नही रह सकता ,
क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान में, मेरी जान बस्ती है।

मोहब्बत एक खुशबु है, हमेशा साथ रहती है,
कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तनहा नहीं रहता।

आज कोई गज़ल तेरे नाम ना हो जाए,
आज कही लिखते लिखते शाम ना हो जाए.

Love Shayari in Hindi | प्रेम के रंग: दिल को छू लेने वाली प्रेम शायरी

उसे न चाहने की आदत, उसे चाहने का जरिया बन गया,
सख्त था मैं लड़का, अब प्यार का दरिया बन गया।

सच्चा प्यार : रोमांटिक Love Shayari in Hindi

मोहब्बत करने वाले न जीते हैं और न ही मरते हैं,
फूलों की चाह में, वो काँटों से गुजरते हैं।

LOVE From Wikipedia

मैं एक अजीब चिराग हूँ, दिन रात जलता रहता हूँ,
थक गया हूँ, हवा से कह दो मुझे बुझा दे।

Love Shayari प्यार का इज़हार : प्यार का इजहार करने वाली शायरी

Treading

MY shayari

Heart touching Love Shayari। दिल को छू लेने वाली शायरी pics., Shayari Rang.com

MY shayari

motivational shayari in hindi pics., Shayari Rang.com

MY shayari

Love Shayari in hindi : मोहब्बत का एहसास 2024 pics, Shayari Rang.com

MY shayari

"Love Shayari in Hindi : प्यार का इजहार" pics, Shayari Rang.com

MY shayari

"जीवन के संघर्ष : Struggle Motivational Shayari In Hindi" pics. Shayari Rang.com

MY shayari

'Love Shayari in Hindi: मोहब्बत का इज़हार 2024' Shayari Rang.com

More Posts