Heart touching Love Shayari। दिल को छू लेने वाली शायरी 2024.
प्यार एक ऐसा एहसास है जो दिल की गहराई से आता है और हमारी ज़िंदगी को खूबसूरत बनाता है। Shayari का उद्देश्य उसकी मिठास को शब्दों में बयां करना है। इस ब्लॉग में हम आपके लिए “Heart touching Love Shayari। दिल को छू लेने वाली शायरी.” पेश कर रहे हैं, जो आपकी भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करेंगी और आपके दिल की आवाज़ को Shayari में बदल देंगी।
Heart touching Love Shayari
मोहब्बत करना है, फिर से करना है,
बार बार करना, हजार बार करना है,
लेकिन सिर्फ तुमसे ही करना है. Love Shayari…
मैं नही चाहता कि तुम मेरे बुलाने से आए,
मैं चाहता हु कि तुम रह ना पाओ और बहाने से आजाओ …!
Love Shayari in Hindi
किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नही होती है,
बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना, मोहब्बत होती है…
अगर इश्क करो तो आदाब-ए-वफ़ा भी सीखो,
ये चंद दिन की बेकरारी मोहब्बत नहीं होती।
Love Shayari in Hindi | प्रेम के रंग: दिल को छू लेने वाली प्रेम शायरी
तुम लाख छुपाओ सीने में, एहसास हमारी चाहत का…
दिल जब भी तुम्हारा धड़का हैं,आवाज़ यहाँ तक आई हैं।।।
जी करता है कि आज दिल के सारे राज ही खोल दु
सुहाने आज इस मौसम मे तुझे I Love You बोल ही दु
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें
पूरी हो जाती हैं..
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया
पूरी हो जाती है..
पल पल मन में मुस्कुराने की आदत
होने लगी है,
लगता है मोहतरमा से हमें भी मोहब्बत
होने लगी है..!!
मिलने को तो सब मिल रहा है,
पर मेरी jaan तुम्हारे बग़ैर Sukoon नहीं..!!
नज़दीकियाँ मुहब्बत की
मुझे लाती है तेरे क़रीब
तुझको छूने से
मेरे दिल के ज़ख़्म भरते हैं…
अगर मेरे पास दुनियां की सारी खुशियां
होंगी,
उस वक्त भी मुझे ख्वाइश तेरी ही
रहेगी…!!!
किसी को चाहो तो ऐसे चाहो कि,
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे..!!
आप और आपकी हर बात मेरे लिए खास है,
शायद यही प्यार का पहला एहसास है!!
कभी कभी किसी से ऐसा रिश्ता बन जाता है,
हर चीज़ से पहले उसी का ख़्याल आता है..!!
Life में चाहे कितने भी Option हो ,
लेकिन मेरी Choice हमेशा तुम रहोगे..!!
एक बात है दिल में आज हम तुम्हे बताते हैं,
हम तुमसे कुछ नही चाहते, बस तुम्हे चाहते हैं।
love shayari
कल तक सिर्फ एक अजनबी थे तुम,
आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी!
सीने से ️लगाकर तुमसे बस इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर आपके ही साथ रहना है.!
“मोहब्बत का एहसास: Love Shayari in hindi”
चेहरे पर हँसी छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे अपने आप पर ग़ुरूर आ जाता है…!!
Love From Wikipedia
सारे लोग अपनी ज़िंदगी से प्यार करते है ,
लेकिन हम अपनी ज़िंदगी से ज़्यादा तुमसे प्यार करतेहै ..!!