Love Shayari in Hindi : मोहब्बत का इजहार 2024
प्यार, एक ऐसा शब्द जो दिल की हर धड़कन में बसता है, हमारे ब्लॉग पोस्ट ‘Love Shayari in Hindi: मोहब्बत का इज़हार 2024’ में आपको हिंदी की सबसे खूबसूरत और दिल को छू लेने वाली शायरी देखने को मिलेगी। प्यार का इजहार सिर्फ शब्दों का खेल नहीं बल्कि दिल की गहराइयों से निकलने वाला एहसास है, जिसे शायरी के जरिए बयां किया जाता है। यहां आपको हर शायरी में एक नया एहसास मिलेगा, जो आपके दिल को छू लेगा और आपके प्यार में एक नया रंग भर देगा।
Love Shayari in Hindi : मोहब्बत का इजहार 2024
मुस्कुरा उठा वो मेरा नाम सुन कर,
इतनी दूर तक गया था रिश्ता हमारा !
सुनो ! तुम मेरी वो आदत हो,
जिसे मैं चाह कर भी नहीं छोड़ सकता !
Love Shayari
“हमें कहा मालूम था, कि इश्क़ होता क्या है !
बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मोहब्बत बन गयी !!”
”मोहब्बत दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज़ है
जिसे न देखा जा सकता है, न ही छुआ जा सकता है !
बल्कि इसे सिर्फ दिल में महसूस किया जा सकता है !
मरते तो आप पर लाखो होंगे !
मगर हम तो आपके साथ जीना चाहते है !!
दुनिया में रहने की दो सबसे सबसे अच्छी जगह है !
एक तो किसी के दिल में और एक किसी की दुआओं में !!
दुनिया की किसे परवाह है,
जब तुम साथ हो मेरे !
तुम्हें देखा तो मोहब्बत भी समझ आई,
वरना इस लफ्ज़ की तारीफ सिर्फ सुना ही करते थे हम !
जिनकी याद रात में सबसे ज़्यादा आती है,
वही शख्स हमारे दिल के सबसे ज़्यादा करीब होता है !!
टॉप लव शायरी
जब आप किसी से रूठ कर नफ़रत से बात करो,
और वो उसका जवाब मोहब्बत से दे,
तो समझ जाना वो आपको खुद से ज़्यादा प्यार करता है !
प्यार तभी कामयाब होता है,
जब दोनों एक दूसरे के साथ ख़ुश हो !
True Love Shayari
इश्क़ हवा की तरह है !
आप इसे देख नहीं सकतें लेकिन,
महसूस ज़रूर कर सकतें हैं !!
उसे भूलना मेरे बसमे नहीं !
और उसे पाना किस्मत में नहीं !!
Heart touching Love Shayari। दिल को छू लेने वाली शायरी 2024.
इश्क़ में सबसे ज़्यादा ज़रूरी है,
अपनी मोहब्बत को समय देना !
इश्क़ अधूरा रह जाए तो खुद पर नाज़ करना !
कहते है सच्ची मोहब्बत मुक़म्मल नहीं होती !!
Romantic Shayari in Hindi
Love Shayari in Hindi : प्यार का इजहार 2024
अगर तुम वजह न पूछो तो एक बात कहूं,
बिना तेरे अब हमसे जिया नहीं जाता !